यूपी: मेरठ, बागपत और फलावदा में तनाव, हंगामा

बागपत जिले के गांव संतोषपुर के सेल्समैन अब्दुल अब्बास (35) की मंगलवार सुबह करीब छह बजे संतोषपुर-गौरीपुर मार्ग पर ईंट भट्ठे के पास चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गई। उसके सिर पर भी चाकू से वार किए गए। आसपास के कई गांवों में सनसनी फैला देने वाली इस वारदात की एफआईआर में तो किसी को नामजद नहीं कराया गया लेकिन अब्बास के परिजनों ने पड़ोसी गांव बाघू के दूसरे समुदाय के तीन युवकों पर शक जाहिर किया। इसके चलते सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई। लाश को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने के लिए पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
अब्बास सुबह अपने घर से मोपेड पर गौरीपुर के लिए परचून का सामान लेकर निकला था। वह बाघू, निवाड़ा व गौरीपुर समेत आसपास के गांवों में परचून का सामान सप्लाई करता था। उसके भाई इलियास ने बताया कि गांव के एक किसान का नौकर इस वारदात का चश्मदीद है। उसे उसका नाम नहीं मालूम लेकिन उसने उसे पूरा घटनाक्रम बताया है। उसके मुताबिक जैसे ही अब्बास ईंट भट्ठे के पास पहुंचा, वहां पहले से बाइक पर खड़े तीन युवकों ने उसे घेर लिया। एक नकाबपोश था जबकि दो के चेहरे खुले थे। उन्होंने उसके चेहरे पर चाकुओं से वार किए। इसी दौरान एक ने उसकी गरदन काट दी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उसके सिर पर भी चाकू का गहरा घाव है। नौकर का कहना था कि उसे एक गोली भी मारी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जैसे ही लाश के पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा भरा, लोग भड़क गए। उन्होंने पुलिस का विरोध किया। इस पर इंस्पेक्टर कोतवाली अनिल कपरवान ने समझाया कि जो भी तहरीर मिलेगी, उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।


