तिरुअनंतपुरम। केरल के युवक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कमेंट करना महंगा पड़ गया। युवक के खिलाफ सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने और उस पर भद्दे कमेंट करने का आरोप है। घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया।
केरल के कोल्लम जिले के रहने वाले राजीश को अंचल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राजीश स्थानीय माकपा कार्यकर्ता बताया जाता है। राजीश के खिलाफ आरएसएस कार्यकर्ता ने सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगा उस पर भद्दे कमेंट्स करने की शिकायत दर्ज कराई थी।
युवक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री के चेहरे पर जूते रखे हुए तस्वीर लगाई थी। आरोपी ने उस पर बहुत ही भद्दे कमेंट किये थे। दूसरे कमेंट में आरोपी ने काफी भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आइपीसी की धारा 153 के साथ-साथ आइटी एक्ट की धारा 66(ए) और 67 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।