भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट प्राण का 76 साल की उम्र में निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे।
उनकी पुत्रवधू ज्योति प्राण ने बीबीसी हिंदी को बताया, “वे बीते कई सालों से कैंसर से पीड़ित थे। पिछले दस दिनों से वे अस्पताल के इंटेशिव केयर यूनिट में भर्ती थे। जहां मंगलवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।”
प्राण ने 1960 से कार्टून बनाने की शुरुआत की थी। उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अखबार मिलाप से कार्टून बनाने की शुरुआत की।
उनके बनाए कार्टून चरित्र चाचा चौधरी और साबू घर-घर में लोकप्रिय किरदार बन गए।