main news
ग्लास्गो में खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर संसद ने दी बधाई

नई दिल्ली। ग्लास्गो में संपन्न हुए 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को संसद ने सराहा है। लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि इस प्रदर्शन से भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल और बढ़ेगा और भविष्य में वो अपनी चमक दुनिया में बिखेरने में कामयाब हो सकेंगे। उन्होंने संसद की तरफ से भारतीय खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर मुबारकबाद दी और कहा कि भारतीय दल ने निश्चित तौर पर देश को गौरवान्वित किया है। भारत ने ग्लास्गो में 15 गोल्ड, 30 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 64 मेडल जीते और मेडल तालिका में 5वें नंबर पर रहा।
देश के उपराष्ट्रपति व राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी ने भी भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि उनकी उपलब्धि ने देश का नाम रोशन किया है।