राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म पीके का पहला पोस्टर जारी हो गया है। पोस्टर में आमिर खान पूरी तरह से न्यूड हैं। उन्होंने अपने शरीर के खास हिस्सों को एक रेडियो से ढक रखा है। अब इस फर्स्ट लुक के क्या मायने लगाए जाएं?
इस फिल्म के बारे में मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि फिल्म में आमिर के डबल रोल हैं। एक रोल में वह एक दूसरे ग्रह से आए हुए एलियन के किरदार में हैं। इस किरदार में उनके पास इतना सेंस नहीं हैं कि वह अपने को कपड़ों से ढक सकें। उन्हें रेडिया मिल गया तो वह रेडियो पकड़ कर खड़े हो गए।