आइसीसी आयुक्त ने कहा, एंडरसन के खिलाफ नहीं थे सबूत
लंदन। आइसीसी द्वारा नियुक्त किये गये न्यायिक आयुक्त गॉर्डन लुइस ने कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इसलिए दोषी नहीं माना गया क्योंकि उन पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुबूत काफी नहीं थे।
गॉर्डन ने एंडरसन के खिलाफ आरोपों की सुनवाई की थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने पाया कि गवाह खुद अपनी टीम के पक्ष में बहुत पक्षपातपूर्ण थे और एकमात्र तटस्थ गवाह (ट्रेंट ब्रिज का कर्मचारी) ने कहा कि उसने ज्यादा कुछ नहीं देखा था। इसके अलावा अपमानजनक छींटाकशी साबित करने के लिए कोई आडियो ंसुबूत भी नहीं था और न ही मैदान एवं ड्रेसिंग रूम के बीच गलियारे में धक्का देने की घटना का वीडियो फुटेज मौजूद था। गॉर्डन ने कहा कि सुबूत की कमी के कारण उन्हें फैसले पर पहुंचने के लिए अपनी समझ पर निर्भर रहना पड़ा।