महाराष्ट्र के भिवंडी की एक अदालत ने लोकसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया है।
अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई सात अक्तूबर तय की है और साथ ही राहुल गांधी को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भिवंडी के सोनाले में दिए अपने भाषण में कहा था कि आरएसएस के लोगों ने महात्मा गांधी की हत्या की थी।
उस वक्त भी राहुल गांधी के इस बयान पर काफी शोर शराबा हुआ था और आरएसएस की भिवंडी इकाई के सचिव राजेश कुंते ने उनके खिलाफ अदालत में मामला दर्ज कराया था। राजेश की ही याचिका पर राहुल गांधी को समन दिया गया है।