पटौदी-मोहम्मदपुर मोड़ पर रविवार को डंपर और बाइक में हुई टक्कर में एक युवक की मौत के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। यह मामला उस समय बिगड़ गया जब एक समुदाय के लोगों ने डंपर चालक और परिचालक की जमकर पिटाई कर दी।
इसके बाद दूसरे समुदाय के लोगों ने पथराव, आगजनी और हवाई फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में नूंह के डीएसपी समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
स्थिति को बिगड़ते देख इलाके में 24 घंटे के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ सीआरपीएफ की भी तैनाती कर दी गई है।