एंकर के खिलाफ आत्महत्या का मामला दर्ज

28_06_2014-tanu28नोएडा। टीवी चैनल की एंकर द्वारा रविवार को आत्महत्या करने के प्रयास के मामले में बृहस्पतिवार रात में आत्महत्या के प्रयास का मामला कोतवाली फेस-दो में दर्ज किया गया है। मामला टीवी चैनल के प्रबंधक ने दर्ज कराया गया है।

सेक्टर-52 अरावली अपार्टमेंट में तन्नू शर्मा मां के साथ रहती हैं। तन्नू ने सेक्टर-85 स्थित निजी चैनल ज्वाइन किया था। रविवार को एंकर तन्नू शर्मा कार्यलय पहुंची थीं। चैनल में दो वरिष्ठ अधिकारियों से किसी बात को लेकर वह तनाव में थीं। रविवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे कार्यालय के बाहर नशीला पदार्थ खाकर एंकर ने आत्महत्या का प्रयास किया था। अन्य कर्मी उन्हें तत्काल कैलाश अस्पताल ले गए, जहां उसे आइसीयू में भर्ती किया गया था। तन्नू के स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्तपाल से सोमवार को छुट्टी दे दी गई। खुदकुशी के प्रयास से पहले तन्नू ने निजी चैनल के वरिष्ठ अधिकारी को मेल किया था। इसके बाद फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा था।

कोतवाली फेस-दो पुलिस ने एंकर की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में चैनल की वरिष्ठ अधिकारी अनिता शर्मा व एमएन प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। बृहस्पतिवार रात चैनल प्रबंधक राहुल खन्ना की तरफ से कोतवाली फेस-दो में तन्नू शर्मा के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया गया है।