मेरठ । मेरठ में प्याऊ बनाने के मामूली विवाद ने पुराने शहर को सांप्रदायिक हिंसा की आग में झोंक दिया। तीरगरान और गुदड़ी बाजार में दो समुदायों के बीच दो घंटे तक जमकर पथराव, फायरिंग और आगजनी हुई। दुकानों में लूटपाट भी की गई। पांच लोगों को गोली लगी है और पथराव में 45 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रभावित क्षेत्र में कई थानों की फोर्स और सुरक्षा बलों को तैनात कर हिंसा पर काबू पाया जा सका। पूरे शहर में कर्फ्यू जैसा सन्नाटा पसर गया है और तनाव पूर्ण हालात के चलते बाजार बंद हो गए हैं।
पुराने शहर के कोतवाली थाने के तीरगरान में रंगरेजान मस्जिद के पास मुस्लिम समुदाय के लोग प्याऊ बना रहे थे। दूसरे समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया। प्याऊ के निर्माण को लगाए गए गेट को तोड़ने पर मामला इस कदर गरमा गया कि दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते हिंसा का दौर शुरू हो गया। जमकर पथराव होने लगा। एक बाइक भी फूंक दी गई।
अभी पुलिस मामले को संभाल ही रही थी कि गुदड़ी बाजार में फायरिंग शुरू हो गई। दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही एक- दूसरे से भिड़ गए और खुलेआम फायरिंग होने लगी। पूरे इलाके में चींख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस भी हमले का शिकार हुई। डीएम और एसएसपी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई और देखते ही देखते हालत बेकाबू हो गए।
उपद्रवी युवकों ने गुदड़ी बाजार क्षेत्र में एक बाइक और हलवाई ज्ञान सिंह की दुकान में आग लगा दी। संजय की सर्राफा और मोबाइल की दुकानों में लूटपाट की गई। दंगाइयों ने घरों में घुसकर महिलाओं से मारपीट करते हुए लूटपाट की। पथराव में 45 और फायरिंग में पांच लोग घायल हो गए है। पथराव में घायल डीएसपी रुपेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काफी देर बाद आइजी के साथ पहुंचे पुलिस और सुरक्षा बलों ने गुदड़ी बाजार में मोर्चा संभाल कर दंगाइयों को काबू किया।
दंगाइयों से सख्ती से निपटेंगे
आई जी आलोक शर्मा ने बताया कि दंगाइयों से सख्ती से निपटेंगे। पांच कंपनी आरएएफ, पांच कंपनी पीएसी और दिल्ली से आरआरएफ बुला ली गई है। जोन के सभी जिलों से सुरक्षा बलों को बुलाया गया है।
साभार :दैनिकजागरण