ओपनर वीरेंद्र सहवाग के आतिशी शतक से किंग्स इलेवन पंजाब ने दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 24 रन से हराकर आईपीएल-7 के फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में पंजाब का मुकाबला एक जून को कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। पंजाब की टीम पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है।
क्वालीफायर-2 के इस मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब के ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों के साथ 122 रन की अद्भुत पारी खेली।
यह इस सीजन का अभी तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है जबकि आईपीएल इतिहास में वीरू का यह दूसरा सैकड़ा है। वीरू ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक दो शतक लगाने वाले मुरली विजय के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।