उत्तर प्रदेश में हफ्ते भर से एक टीचर की 25 जगह नौकरी के नाम पर घोटाले की खबर खूब धूम मचाई, अनामिका शुक्ला के नाम पर लोगों ने कहा कि इस लड़की ने 25 जगह नौकरी करी और साल भर में 10000000 रुपए कमाए लेकिन जैसे-जैसे जांच खुलती गई वैसे-वैसे सच सामने आता गया
मंगलवार को यूपी के गोंडा जिले की रहने वाली असली अनामिका शुक्ला सामने आई उन्होंने बताया कि उन्होंने किसी भी जिले में नौकरी नहीं की है और वह आज भी बेरोजगार हैं जिन डाक्यूमेंट्स का हवाला दिया जा रहा है वह बिल्कुल उन्हीं के हैं लेकिन उनकी जगह शिक्षा विभाग में बैठे दलालों ने 25 जगह अनामिका शुक्ला के नाम पर लोगों को नौकरियां दे दी और वह बेचारी बेरोजगार ही रही
अनामिका शुक्ला ने बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ इंद्रजीत प्रजापति को अपने मूल प्रमाण पत्र दिखाते हुए बताया कि उन्होंने 2017 में विज्ञान शिक्षक के लिए सुल्तानपुर जौनपुर और बस्ती में आवेदन किया था लेकिन ना ही उन्होंने कहीं किसी काउंसलिंग इंटरव्यू के लिए पार्टिसिपेट किया और ना ही उनकी कहीं नौकरी लगी उनको तो मीडिया में यह बातें सामने आने के बाद पता लगा कि उनके नाम पर उनके डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करके लोगों ने 25 जगह नौकरियां पाई है
2007 में फर्स्ट डिवीजन ऑनर्स के साथ दसवीं की परीक्षा पास करने वाली अनामिका शुरू से ही पढ़ाई में तेज थी 10वीं उन्होंने छह में से 5 सब्जेक्ट में डिटेंशन यानी 75% से ज्यादा नंबर हासिल किए थे उन्होंने 12वीं की परीक्षा भी फर्स्ट डिवीजन ऑनर्स के साथ ही पास की थी अनामिका ने 2012 में बीएससी की परीक्षा की फर्स्ट डिवीजन से पास की जबकि 2014 में उन्होंने b.Ed किया और इसमें भी वह फर्स्ट आई