नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान वोट नहीं डालने का फैसला किया है। राष्ट्रपति ने चुनावी महासमर में निष्पक्ष रहने के लिए यह निर्णय लिया है।
पहले राष्ट्रपति ने डाक मतपत्र से वोट डालने की पूरी तैयारी कर ली थी और ऐसा करने वाले वे पहले राष्ट्राध्यक्ष होते। लेकिन, आखिरी क्षणों में उन्होंने अपने पूर्ववर्तियों की परंपरा का पालन करते हुए वोट नहीं डालने का फैसला किया। राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि ने शुक्रवार को यहां कहा, राजनीतिक रूप से निष्पक्ष रहने के लिए राष्ट्रपति ने वोट न डालने का फैसला किया है। पहले हालांकि उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए डाक मतपत्र मंगवाया था।
देश के 14वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का नाम दक्षिण कोलकाता सीट के मतदाता के रूप में दर्ज है, जहां 12 मई को मतदान होना है। इस सीट पर मौजूदा सांसद तृणमूल कांग्रेस के सुब्रत बख्शी, कांग्रेस की माला रॉय भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष तथागत रॉय और माकपा की नंदिनी मुखर्जी के बीच मुकाबला है।