नई दिल्ली। करारी हार से कराह रही कांग्रेस में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में संवादहीनता की स्थिति है। कई मौकों पर उन्हें भी बोलने से रोक दिया जाता है। कांग्रेस में राहुल गांधी की बजाय प्रियंका को आगे करने की मांग से भी वह सहमत नहीं है। बकौल थरूर, ‘वह अच्छी हैं। लेकिन प्रियंका की चर्चा करना वैसे ही है जैसे किसी को बगैर भूमिका के ऑस्कर प्रदान कर दिया जाए।’
इस बीच गुजरात में पार्टी के वरिष्ठ नेता शंकर सिंह वाघेला ने भी कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी की करारी हार के लिए एक तरह से राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए वाघेला का कहना है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का आम जनता से जुड़ाव नहीं है। गुजरात विधान सभा में नेता विरोधी दल वाघेला ने कहा, ‘सोनिया का लोगों से जुड़ाव है, लेकिन राहुल में यह बात नहीं है। वह जनता से कटे हुए हैं। उनकी टीम को दोष देना ठीक नहीं है क्योंकि यह तो राहुल ही हैं, जिन्होंने अपनी टीम का चयन किया है।’ प्रियंका को आगे करने की बात पर उनका कहना है, ‘उनको जबरदस्ती सक्रिय राजनीति में उतारने का कोई फायदा नहीं।’