दादरी में जो हुआ नेहरू जिम्मेदार, पढ़िए राहुल शर्मा की कविता
दादरी में सम्राट मिहिर भोज की मूर्ति अनावरण पर जिस तरीके से जातीय विवाद ने भयंकर रूप धारण कर लिया है उसके बाद शहर के ही एक युवा एडवोकेट राहुल शर्मा ने एक कविता सोशल मीडिया पर पोस्ट की है जो लगातार वायरल हो रही है
दादरी में जो हुआ नेहरू जिम्मेदार
हिंदुत्व अब हो गया खतरे से बहार
दो जातियों में हो गयी अनचाही तकरार
पण्डित जी को भी दिया मंच से उतार
क्या मिला किसको मिला क्या कोई रोजगार
क्या शिक्षा के लिए दिया कोई उपहार
यूनिवर्सिटी नही मिली ये सभी को मलाल
जिसमे पढ़ शिक्षा पाता देश का होनहार लाल
सरकारी स्कूल कॉलेजो का जिले में अभाव
नही दिखा सत्ता धारी नेताओ का प्रभाव
शिक्षा के मंदिर बिन सुनी रह गयी सबकी आस
डिग्री कॉलेज यूनिवर्सिटी से बुझ जाती जो प्यास
नाम किसी का भी हो जग में बेर भाव मिट जाए
हिन्दू मुस्लिम जाती भेद का डंका न कोई बजाए
अधिकार सम्पन्न सभी को मिले जिसका जो अधिकार
सम्राट मिहिर भोज राहुल शर्मा करता वन्दन आपका बारम्बार
