चुनावों के बाद गिर सकती है नीतीश कुमार की सरकार!
लोकसभा चुनाव खत्म नहीं हुए हैं लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में अपनी सरकार बचाने की जुगत में अभी से जुट गए हैं। उन्हें लग रहा है कि चुनाव में खरा प्रदर्शन पार्टी में उनके खिलाफ बगावती सुर तेज होने की वजह बन सकता है।
यही कारण है कि नीतीश न केवल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव से दूरियां कम करने में जुटे हैं, बल्कि विधायकों के कुनबे को भी अभी से एकजुट करने में लग गए हैं।
243 सदस्यों वाली विधानसभा में नीतीश सरकार कांग्रेस, निर्दलीय और सीपीआई के विधायकों के रहमोकरम पर टिकी है। आम चुनाव के बाद कांग्रेस ने राजद के दबाव में जदयू से दूरी बनाई तो नीतीश के लिए सरकार बचाना बेहद मुश्किल होगा।