main newsराजनीति

इफेक्ट: कांग्रेस में शुरू होगा इस्तीफों का सि‌लसिला!

sonia-gandhi-rahul-gandhi-5376245a1721d_exlstकांग्रेस की ऐतिहासिक हार के साइड इफेक्ट शुरू हो गए हैं। सोनिया और राहुल गांधी के इस्तीफे की अटकलों के बीच कई पार्टी महासचिव, मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष निशाने पर हैं।

सोमवार को पार्टी कार्यसमिति की बैठक में हाई वोल्टेज ड्रामा की संभावना है। महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और असम के मुख्यमंत्रियों पर इस्तीफे को लेकर पार्टी के अंदर से आवाज उठनी शुरू हो गई है।

सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि जहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है, वहां के प्रदेशाध्यक्ष भी विरोधियों के निशाने पर हैं। लिहाजा, देशभर में कांग्रेस संगठन में अंदरखाने भूचाल की स्थिति पैदा हो गई है।

राहुल के सलाहकार मधुसूदन मिस्त्री, जयराम रमेश, मोहन गोपाल और मोहन प्रकाश भी निशाने पर हैं।

सोमवार को होने वाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोनिया के पार्टी अध्यक्ष और राहुल के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात को कांग्रेस के शीर्ष नेता नकार रहे हैं।

सोनिया के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, महासचिव बीके हरिप्रसाद, शकील अहमद ने इसे खारिज कर दिया है।

सूत्रों का कहना है कि अगर ऐसा होता भी है तो इसे कोई मानने के लिए तैयार नहीं होगा। मगर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लिए संकट की स्थिति बन गई है।

हाईकमान ने पहले ही मुख्यमंत्रियों को कह दिया था कि बेहतर प्रदर्शन करो या फिर कुर्सी छोड़ो। महाराष्ट्र में पार्टी की शर्मनाक हार के लिए प्रदेशाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफे की पेशकश की है।

मगर मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण खामोश हैं। संभावना जताई जा रही है कि वह सोनिया से मिलकर इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। उधर, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं।

 

 

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button