आप नेता पर बनारस में हमला, गुल पनाग ने क‌िया इंकार

बीएचयू कैंपस में आम आदमी पार्टी के ल‌िए प्रचार कर रहे आप के नेताओं के संग मारपीट की गई है। आप ने एबीवीपी के सदस्यों पर हमले का आरोप लगाया है।

इस हमले में एमटीवी रोड‌ीज के होस्ट और आप नेता रघुराम को भी न‌िशाना बनाया गया। प्रचार से नाराज सदस्यों ने रघु के साथ मारपीट की। हालांक‌ि हमले में क‌िसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है।

इससे पहले बताया जा रहा था क‌ि आप की लोकसभा प्रत्याशी गुल पनाग के साथ भी बदतमीजी की गई थी। लेक‌िन गुल ने ट्व‌ीट करके ऐसी बात को गलत बताया। उन्होंने कहा क‌ि उन्हें कुछ नहीं हुआ है वो सुरक्ष‌ित हैं।

वाराणसी में नरेंद्र मोदी के रोड शो के एक दिन बाद आज उनके विरोधी अरविंद केजरीवाल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने आज वाराणसी में रोड शो के दौरान मोदी पर निशाना साधा।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी बनारस में अपनी जमानत तक नहीं बचा पाएंगे।

बनारस देहात में आम आदमी पार्टी के रोड शो की शुरूआत करने से पहले केजरीवाल ने ये बात कही। केजरीवाल ने कहा, “उन्हें अपार जनसमर्थन मिल रहा है और वो रिकार्ड अंतर से जीत हासिल करेंगे।”

अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया, “भाजपा भले ही धर्म और जाति के नाम पर चुनावों को सांप्रदायिक बनाने की कोशिश कर रही हो, भले ही मीडिया को घूस दे रही हो, लेकिन इतना तय है कि बनारस से मोदी जरूर हारेंगे।”

इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के हेलिकाप्टर से वाराणसी आने पर भी चुटकी ली।

केजरीवाल ने कहा, “वाराणसी में लोग कह रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति, जो हेलिकॉप्टर से केवल दो घंटे के लिए आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है।”