लंदन। भारतीय मूल के हिंदुजा बंधु ने ब्रिटेन में शोहरत और सफलता की बुलंदियों को छू लिया है। हिंदुजा समूह के ये सर्वेसर्वा श्रीचंद और गोपीचंद ब्रिटेन के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं। ब्रिटेन के 104 अरबपतियों की सूची में लॉर्ड स्वराज पॉल समेत पांच और भारतीय मूल के कारोबारी शुमार हैं।
लंदन स्थित श्रीचंद और गोपीचंद हिंदुजा की कुल संपत्ति बढ़कर 11.9 अरब पौंड (1,20,000 करोड़ रुपये) हो गई है। पिछले साल के मुकाबले इनकी संपत्ति में 1.3 अरब पौंड (13,100 करोड़ रुपये) का भारी इजाफा हुआ है। ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स की सुपर रिच लिस्ट के मुताबिक हिंदुजा बंधु ने स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल और रूसी उद्यमी एलिशर उस्मानोव को पीछे छोड़ा है। पिछले साल हिंदुजा बंधु इस सूची में तीसरे स्थान पर थे। ताजा सूची में मित्तल 10.25 अरब पौंड की संपत्ति के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इसके अलावा भारतीय मूल के प्रकाश लोहिया, अनिल अग्रवाल और अजय कालसी भी अरबपतियों की इस सूची में शामिल हैं।
हिंदुजा समूह ने पिछले साल सऊदी अरब की लुब्रिकेंट्स निर्माता पेट्रोमिन की 49 फीसद हिस्सेदारी 20 करोड़ पौंड में बेची थी। समूह ने भारत में 20 करोड़ पौंड का नया निवेश किया। समूह के इंडसइंड बैंक का पूंजीकरण बढ़कर 2.7 अरब पौंड पर चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ सालों से संपत्ति में गिरावट झेल रहे लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति में इस साल इजाफा हुआ है। मित्तल के संबंधी और टैक्सटाइल एवं प्लास्टिक कारोबारी प्रकाश लोहिया 2.11 अरब पौंड की संपत्ति के साथ सूची में 46वें स्थान पर रहे। कपारो समूह के प्रमुख लॉर्ड स्वराज पॉल दो अरब पौंड की संपत्ति के साथ ब्रिटेन के 48वें सबसे अमीर उद्यमी रहे।
इसके अलावा वेदांत रिसोर्सेज के प्रमुख अनिल अग्रवाल को सूची में 50वां और इंडस गैस के मुखिया अजय कालसी को 102वां स्थान मिला। रिपोर्ट के मुताबिक लंदन के कुल 72 अरबपतियों में 39 यानी आधे से ज्यादा विदेश में जन्मे हैं। दुनिया के किसी भी शहर के मुकाबले लंदन में अरबपतियों की संख्या सबसे अधिक हो गई है। साथ ही ब्रिटेन में अरबपतियों की संख्या पहली बार 100 के पार पहुंची है।