मोदी कैबिनेट में यूपी का जलवा, 12 से 15 बनेंगे मंत्री

narendra-modi-bowsइन्फ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा, सड़क यातायात जैसे अहम सेक्टरों के लिए छह महीने का एक्शन प्लान तैयार करने और ‘लेस गवर्नमेंट, मोर गवर्नेंस’ का वादा करने वाले नरेंद्र मोदी छोटे मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे।

इसके बाद एनडीए में राज्यों और पार्टियों के प्रतिनिधित्व के हिसाब से इसका विस्तार किया जाएगा। संघ के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक मोदी इस मामले में आरएसएस नेतृत्व से मशविरा कर चुके हैं।