जैसे-जैसे फिल्मों में सनी लियोनी की लोकप्रियता बढ़ रही है, वैसे-वैसे उनके विरोधियों में डर भी पैदा हो रहा है। नतीजा यह कि वे इस पोर्न स्टार के अतीत की तस्वीरों से खेल रहे हैं और गंदे मजाक कर रहे हैं।
हाल में ही सनी के एक पार्टी में पोल डांस और स्ट्रीपटीज परफॉरमेंस की तस्वीरें सोशल मीडिया में आ गईं और कहा गया कि वह पैसों के लिए भारत में ये शो करने लगी हैं। इन तस्वीरों के साथ बताया गया कि सनी ने 18 अप्रैल को मुंबई-पुणे हाइवे पर हीरा व्यापारियों की एक प्राइवेट पार्टी में गंदा डांस किया और इसके लिए 40 लाख रुपये लिए।
अब इसकी सच्चाई सामने आ गई है। असल में ये तस्वीरें मकाऊ में 2012 में एक डांस शो की हैं। जिसकी पार्टी में सनी ने पोल डांस और स्ट्रीपटीज किया था। वैसे यह सच है कि यह डांस उन्होंने सूरत-मुंबई के हीरा व्यापारियों के आगे किया था, जिन्हें एक बड़ी कंपनी एंटरटेनमेंट के लिए विदेश के लिए गई थी।
उस वक्त ये व्यापारी सनी का एडल्ट रूप देख कर भौचक्के रह गए थे क्योंकि उन्होंने इससे पहले सनी को बिग बॉस के शो में टीवी पर घरों में देखा था।खैर, उधर सनी के पति डेनियर वेबर ने भी कहा है कि सनी 18 अप्रैल को फिल्म ‘टीना और लोलो’ की शूटिंग कर रही थीं। इसके बाद उन्होंने एक स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।