राम जन्मभूमि मामले पर भाजपा ने जो किया उस पर एक-एक भारतीय कर्ज़दार है. वास्तव में हमें गर्व है भाजपा से जुड़ा होने पर. बाबरी ढांचा का ढहाया जाना चाहे जिस भी तरीके से किया गया वह जायज़ था. अब तो खैर कोर्ट ने भी भारत का दावा सही साबित किया है. आज़ाद भारत के इतिहास में भाजपा के इस गौरव की तुलना अगर एकमात्र किसी चीज़ से की जा सकती है तो वह है बांग्लादेश का निर्माण किया जाना. शुक्रिया भाजपा. रात में ही एक मित्र ने इस स्टिंग के बारे में जानकारी दी थी. इसीलिए सुबह में पूतना वाला वो पोस्ट भी लगाया था.
देश में अभी तक किये गए लगभग समूचे स्टिंग का आशय अंततः भाजपा को नुकसान पहुचाना रहा है. अतः समूची विनम्रता से यह आह्वान कर रहा हूँ कि जब भी आप इस बात के लिए पूरी तरह संतुष्ट हो जाय कि आपका प्रायोजित स्टिंग किया जा रहा है तो उन षड्यंत्रकारियों की बेदम पिटाई कर उसे उसी तरह पुलिस के हवाले करें जैसा पिछले दिनों एक मंत्री ने किया था. ऐसा सबक सिखाइए कि आगे से भूल जाय इस तरह की शरारत करना. लेकिन जरा सावधान भी रहा कीजिये.
पंकज झा