रद्द हो सकता है गौतमबुद्ध नगर सीट पर चुनाव
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के चुनाव पर ग्रहण लग सकता है। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ देने को लेकर दायर याचिका सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। इस पर सुनवाई नौ अप्रैल को होगी।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष (कार्यकारी) मुकेश यादव और जिला उपाध्यक्ष विक्रम कसाना ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
कसाना और यादव ने कहा कि याचिका में रमेश चंद तोमर के मामले को लेकर जिले में चुनाव के लिए पुन: अधिसूचना जारी कराने का अनुरोध किया गया है। इस याचिका को न्यायालय ने स्वीकार कर नौ अप्रैल को सुनवाई की तिथि निर्धारित की है।
उन्होंने बताया कि तोमर और भारतीय निर्वाचन आयोग को पार्टी बनाते हुए सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका (संख्या 11671/2014) दायर की गई है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट के लिए तोमर ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने और मतदान तिथि नजदीक आने के बाद अचानक वे भाजपा में शामिल हो गए। इस प्रकार तोमर ने कांग्रेस मतदाताओं के साथ धोखा किया है।
गौरतलब है कि इस लोकसभा सीट पर 10 अप्रैल को वोटिंग होनी है। इसके लिए चुनाव प्रचार भी 8 अप्रैल को थम जाएगा।