ब्रेकिंग न्यूज़ : जनवरी-फरवरी में नहीं होंगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं

Corona virus संक्रमण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है सरकार ने जनवरी-फरवरी में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं ना कराने की घोषणा की है केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने यह घोषणा करते हुए बताया कि परीक्षा की तारीख को को बाद में बताया जाएगा

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ निशंक ने आज शिक्षा संवाद के 22 वें संस्करण के तहत शिक्षकों के साथ लाइव इंस्ट्रक्शन में ऑनलाइन शिक्षा बोर्ड परीक्षा प्रवेश परीक्षा मूल्यांकन के स्वरूप शिक्षकों की ट्रेनिंग और शिक्षा संबंधी अन्य मुद्दों पर विस्तृत बातचीत की इस संवाद में देश भर के हजारों शिक्षकों ने हिस्सा लिया और कई सवाल भी की है जिसके जवाब देकर सभी की आशंका और चिंताओं को दूर किया गया

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी सीबीएसई, बोर्ड की परीक्षाएं ऑनलाइन नहीं होंगी। 2021 में होने वाली यह परीक्षा छात्रों को पहले की तरह कागज पर पेन से ही देनी होगी। सीबीएसई अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। यह परीक्षाएं बीते वर्षो की तरह सामान्य लिखित रूप में ली जाएंगी। हालांकि इसकी डेट अभी तय नहीं हुई है।

देशभर के कई अभिभावक चाहते हैं कि बोर्ड परीक्षाओं की तारीख लगभग 3 महीना आगे बढ़ा दी जाए। अभिभावकों ने बोर्ड परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने के संबंध में शिक्षा मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है।

वहीं शिक्षकों से संवाद के विषय पर केंद्रीय मंत्री निशंक ने कहा, “मैं हमेशा से ही शिक्षकों के साथ बातचीत करने, उनकी आशाओं और आकांक्षाओं को समझने और उसके अनुसार काम करने के लिए उत्सुक रहा हूं। जब मैं शिक्षकों की बात करता हूं, तो मैं एक शिक्षक के रूप में अपने प्रारंभिक वर्षो की याद ताजा करता हूं।”