नामांकन पत्र में घोषित की 4.72 करोड़ की संपत्ति
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की कुल संपत्ति 4.72 करोड़ रुपये की है, जबकि पाटलिपुत्र सीट पर उनके खिलाफ खड़े हुए भाजपा उम्मीदवार राम कृपाल यादव ने 1.39 करोड़ की कुल संपत्ति घोषित की है।
चुनाव आयोग के समक्ष अपने नामांकन पत्र में राजद की 39 वर्षीय मीसा ने 1.74 करोड़ रुपये की चल संपत्ति घोषित की है, जिसमें उनके पति (72 लाख) और उनकी दो बेटियों (18.71 लाख) रुपये शामिल हैं।
मीसा के पास 3.01 करोड़ की अचल संपत्ति है, जिसमें उनके पति और बेटियों की 1.39 करोड़ रुपये की संपत्ति भी शामिल है। उन्होंने यह भी घोषित किया कि उनके पास 80 हजार और उनके पति के पास 70 हजार रुपये नकद है।