जस्टिस जी रोहिणी ने सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला जस्टिस के रूप में शपथ ग्रहण की। आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय की अतिरिक्त न्यायाधीश जी रोहिणी ने दिल्ली हाई कोर्ट में एनवी रमन का स्थान लिया।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से जस्टिस रोहिणी की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद सोमवार को दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने राजनिवास में आयोजित समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई।
विधि संवाददाता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाली जी रोहिणी ने एक पत्रकार से दिल्ली हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस बनने तक अनेक पड़ाव तय किए है।