दिल्ली पुलिस पर 10 अप्रैल को होने वले लोकसभा चुनावों का दबाव साफ नजर आने लगा है। खुद को चौकन्ना साबित करने के लिए शनिवार रात पुलिस ने ऑपरेशन बाइकर्स चलाया।
इस दौरान दिल्ली करीब 400 लोगों को हिरासत में लिया गया। जबकि 250 बाइक जब्त कर ली गई। पुलिस के अनुसार शनिवार रात दिल्ली के महत्वपूर्ण इलाकों से बाइकर्स के उत्पात मचाने की सूचना मिली।
इस पर पुलिस ने उन स्थानों पर पहुंच कर उत्पात मचा रहे लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें बिना हेलमेट के बाइक चला रहे करीब 400 लोगों को हिरासत में ले लिया गया। जबकि लाइसेंस व अन्य मामलों में करीब 250 बाइक जब्त कर ली गईं।
दरअसल दिल्ली और एनसीआर इलाके में करीब छह महीनों से बाइकर्स का उत्पात चरम पर है। आए दिन बाइक सवार बदमाशों की छिनैती और लूटपाट की खबरें सामने आती रहती हैं। लेकिन शनिवार रात जब पुलिस को गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के बाहर बाइकर्स के उत्पात मचाने की खबर मिली तब पुलिस जाग गई और ऑपरेशन बाइकर्स चला दी।
इस दौरान पुलिस ने न केवल उत्पात मचा रहे बाइकर्स को बेरहमी से पीटा बल्कि उनकी गाड़ियां भी जब्त कर लीं। हालांकि पुलिस बाइकर्स की गाड़ियां जब्त करने करने की वजह उनके पास गाड़ी के कागजात और लाइसेंस न होना ही बता रही है।
अब जब देर रात खुद डीसीपी एरिया में पहुंच कर बाइकर्स पर सख्ती बरते नजर आने लगे हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली पुलिस पर चुनाव के प्रेशर का लेवल क्या है।