दिल्ली एनसीआर मैं आप के लिए नॉएडा सबसे कमज़ोर सीट
चुनाव प्रचार ख़तम हो चुका है तीसरे चरण में दिल्ली, एनसीआर की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और ओडिशा की दस-दस सीटों पर भी 10 अप्रैल यानी बृहस्पतिवार को ही वोट डाले जाएंगे।
यहां भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें कपिल सिब्बल, कृष्णा तीरथ, हर्षवर्धन, आशुतोष और अजय माकन डा महेश शर्मा सतीश अवाना समेत कई बड़े प्रत्याशी मैदान में हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली सफलता के बाद यहां लोकसभा चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। भाजपा और कांग्रेस का दावा है कि आप का असर अब खत्म हो चुका है। लेकिन आप के अनुसार उसे दिल्ली की ५ और एन से आर की २ सीटो पर जीत नज़र आ रही है ऐसे मैं गौतम बुध नगर AAP का सबसे कमज़ोर सीट नज़र आ रही है
पढ़ये:AAP के सर्वे मैं दिल्ली की पांच सीटों पर AAP का कब्जा
आप के सभी बड़े नेताओं की इस सीट के प्रति उदासीनता का अनुमान इस आधार पर भी लगाया जा सकता है की दिल्ली से सटे होने के बाबजूद AAP का कोई बड़ा नेता अरविन्द या कुमार विश्वाश कोई नहीं आया केवल मनीष सिसोदिया की दो रोड शो ही हो सके
यहाँ आप के पर्त्याशी की तरफ के भी कोई बहुत शोर नहीं दिखाई दे रहा है लोगो को ज़मीनी स्तर पर पता ही नहीं की नॉएडा से AAP का प्रत्याशी कौन है ऐसे मैं इसका लाभ दुसरे डालो को मिलना तय हैपर्त्याशी के खिलाफ स्थानीय कार्यकर्ताओ का विरोध भी एक कारण है कई प्रमुख कार्यकरता जो शुरू मैं साथ थे या तो शांत हो गए है या दुसरे दलों मैं चले गये है