क्रिकेट की दुनिया के तमाम दिग्गज और उभरते हुए युवा खिलाड़ी एक बार फिर आईपीएल के मंच पर धूम मचाने के लिए तैयार हो गए हैं जहां दर्शकों को जमकर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।
तीन घंटे के इस शो में वो तमाम मसाले होते हैं जो क्रिकेट के इस सबसे छोटे प्रारूप को मजेदार और रोमांचक बनाते हैं।
बुधवार से शुरू हो रहे आईपीएल ट्वंटी-20 लीग के सातवें संस्करण का आगाज गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2012 की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच से होगा। इसके साथ ही करीब डेढ़ महीने तक दर्शकों के सिर पर आईपीएल की खुमारी छाई रहेगी।
क्रिकेट का सबसे बड़ा तमाशा बुधवार से यूएई में शुरू हो रहा है। जहां आईपीएल-7 के उद्घाटन मुकाबले में मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स से है।
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस की कमान जहां रोहित शर्मा के पास है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की अगुआई गौतम गंभीर कर रहे हैं।
आईपीएल अपने इस सत्र में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद क्रिकेटप्रेमियों का भरोसा जीतने की कोशिश में जुटा है। इसमें तड़क-भड़क से इतर आईपीएल का आगाज होगा। हालांकि आयोजकों ने ग्लैमर कम रखने का वादा किया है लेकिन इसकी रौनक कम नहीं हुई है।