AAP नेता शाजिया इल्मी के ‘मंदिर’ जाने पर बवाल

1911682_844302295596069_683589181_nआम आदमी पार्टी की तरफ से गाजियाबाद के चुनावी मैदान में उतरीं शाजिया इल्मी के सामने नई मुश्किल खड़ी हो गई है। और मामला इतना संवेदनशील है कि संभलकर कदम उठाना होगा। दरअसल, शाजिया इन दिनों गाजियाबाद में चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं और इसके तहत वह लोकसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में जाकर रोड शो कर रही हैं और मतदाताओं से मुलाकात कर रही हैं।

लेकिन इसी चुनाव प्रचार के दरम्यान उनके एक कदम से बवाल मच गया है। दरअसल, वह कथित तौर पर गाजियाबाद के दूधेश्वर मंदिर गई थीं और वहां उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक किया और इसी पर बखेड़ा खड़ा हो गया।