एनसीआरगाजियाबादराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४

22 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त, हंगामा

गाजियाबाद लोकसभा सीट के रण में सिर्फ 16 प्रत्याशी दम भरेंगे। सोमवार को हुई नामांकन पत्रों की जांच में 22 प्रत्याशियों के पर्चे प्रशासन ने निरस्त कर दिए। इस दौरान कई प्रत्याशियों ने अधिकारियों पर जबरन पर्चे निरस्त करने का आरोप लगाया।

इस पर प्रत्याशियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। उधर, लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि पहले चरण में कुल 249 नामांकन पत्र भरे गए थे। जांच में सबसे ज्यादा 22 नामांकन गाजियाबाद से निरस्त हुए हैं।

नामांकन के अंतिम दिन 22 मार्च तक गाजियाबाद लोकसभा सीट से कुल 38 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एसवीएस रंगाराव ने नामांकन पत्रों की जांच की।

इसमें 22 प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त कर दिए गए। 10 प्रत्याशी पुरानी और नई वोटर लिस्ट के चक्कर में लड़ने से चूक गए। इन लिस्ट में भाग संख्या का अंतर आ रहा था। इस दौरान कुछ प्रत्याशियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

उनका कहना था कि स्थानीय अधिकारी जान बूझकर नामांकन निरस्त कर रहे हैं। चुनाव लड़ने के इच्छुक राजेश के नामांकन पत्र में प्रस्तावकों के नाम एक जनवरी 2014 को प्रकाशित मतदाता सूची के हिसाब से दर्शाए गए थे, लेकिन प्रशासन ने 30 जनवरी 2014 को प्रकाशित सूची से जांच की।

इसमें प्रस्तावकों की भाग संख्या बदली थी। इस पर पर्चा निरस्त कर दिया। विरोध में राजेश ने हंगामा किया तो अफसरों के इशारे पर पुलिस ने उन्हें धक्के मारकर बाहर कर दिया। इसी तरह पर्चा निरस्त होने पर दयारानी ने दर्जनों किन्नरों को बुला लिया और आयोग से शिकायत की है।

इनका हुआ पर्चा निरस्त
अकीला बेगम, विकास अरोड़ा, जानसन मैसी, दया किन्नर, राहुल त्यागी, अजय भारद्वाज, चंद्रशेखर, सैयद एचएम रिजवी, रामबीर सिंह, विश्वदीप, एसपी सिंह, करतार सिंह, सुंदर सिंह, अमरपाल जाटव, आबाद, अनीश चौधरी, अमरपाल, मनोज, शमशेर राणा, राजेश माथुर, विनोद त्यागी, रतन लाल।

अब यह बचे मैदान में
जनरल वीके सिंह, राजबब्बर, शाजिया इल्मी, मुकुल उपाध्याय, सुधन रावत, सुरेश पाल, नरेश गौतम, केशव चौधरी, नितिन, रामफल शाक्य, रिंकू कुमार त्यागी, विनोद कुमार त्यागी, सलीम मलिक, सविता गौतम, साबिर, संजीव कुमार।

शाजिया के नामांकन पर आपत्ति
नैतिक पार्टी के लोगों ने आप प्रत्याशी शाजिया इल्मी के नामांकन पर आपत्ति जताई, लेकिन जिला निर्वाचन अधिकारी ने आपत्ति को प्रिंटिंग की गलती मान नामांकन स्वीकार कर लिया।

किन्नर पहुंचे डीएम आवास
किन्नर दयारानी का नामांकन निरस्त करने पर रात 9:30 बजे दर्जनों किन्नर राज नगर स्थित डीएम आवास पहुंच गए। हंगामा करने पर आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वहां से भगाने का प्रयास किया लेकिन डीएम से मिलने की मांग पर अड़ गए। बाद में डीएम ने मंगलवार को उन्हें कलक्ट्रेट में बुलाया है।

एक को मनाने में जुटा प्रशासन
नामांकन पत्रों की जांच के बाद कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। अब प्रशासन एक प्रत्याशी को बिठाने की तैयारी में हैं। सिर्फ एक प्रत्याशी की वजह से दो ईवीएम लगानी पडे़ंगी। सूत्रों के मुताबिक सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी की पत्नी का नाम वापस कराने के बारे में बातचीत की।

गाजियाबाद में 2225 बूथ हैं। हर बूथ पर एक ईवीएम लगाई जाती है। एक ईवीएम में 15 प्रत्याशियोें के बटन हैं। गाजियाबाद से 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। केवल एक प्रत्याशी की वजह से आयोग को 2225 ईवीएम अतिरिक्त लगानी पड़ेंगी।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button