टिकट को लेकर मची घमासान के बाद अब पार्टी की जिला इकाई डैमेज कंट्रोल में जुट गई है। प्रत्याशी के विरोध में लामबंद कार्यकर्ताओं को मनाने का सिलसिला तेज हो गया है।
गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर केपी सिंह के नाम का ऐलान दस मार्च को ही कर दिया गया था। इसके बाद टिकट को लेकर ऐसी घमासान मची कि अब तक जिला इकाई इससे उबर नहीं पा रही है।
दस अप्रैल को चुनाव होने हैं और जिला इकाई चुनाव की तैयारियों से ज्यादा रूठे कार्यकर्ताओं को मनाने में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक नाराज कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए बुधवार को सेक्टर 30 में एक बार फिर बैठक बुलाई गई।
जिसमें आप प्रत्याशी का सामना रूठे कार्यकर्ताओं से कराया गया। बताया जा रहा है कि काफी मनाने के बाद नाराज कार्यकर्ताओं ने केपी सिंह के समर्थन में हाथ खड़े कर दिए हैं, लेकिन अब भी बगावत का संकट खत्म नहीं हुआ है।
टिकट न मिलने से खफा ऐसे भी कई कार्यकर्ता हैं जिन्होंने खुलकर पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू कर दिया है। टिकट की दौड़ में पिछड़े दावेदारों ने पार्टी की चयन प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं।
आप प्रत्याशी के प्रवक्ता सोनू सिसोदिया ने बताया कि कार्यकर्ताओं का एक ग्रुप नाराज चल रहा था, जिसे मना लिया गया है। जिले के सभी कार्यकर्ता अब एक साथ मिलकर चुनाव अभियान में जुटेंगे।