एनसीआरनोएडा

के. पी. सिंह को खुर्जा में मिला भारी जन समर्थन

20140323_154421आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्री के.पी. सिंह ने आज खुर्जा का दौरा किया, खुर्जा में वकीलों ने श्री के.पी. सिंह को समर्थन का वादा किया खुर्जा शहर के बाजार में भारी तादात में व्यापारियों ने श्री के. पी. सिंह का स्वागत किया तथा उन्होंने अपने समर्थन की घोषणा की | पूरे शहर में दौरा करने के बाद श्री के. पी. सिंह ने देहात क्षेत्र में  कलाखुरी ,नगराई ,गंगावाली ,गामा, दौराला, नेनाकाबाद , सैदा फरीदपुर , हरिनिया खुर्द ,हरिनिया विजलिघर ,समेरा, पचगाई, रामबाग , करोरा ,अगोरा , जैमाका, अटेरना ,हम्मीरपुर , शाहाबादपुर ,जीरयावाली आदि गावों का दौरा किया | श्री के. पी. सिंह ने लोगो से कहा की यदि समाज को भ्रस्टाचार मुक्त बनाना है तो आम आदमी पार्टी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा | के. पी. सिंह ने लोगो से कहा की यदि आप मुझे अपना प्रतिनिधित्व चुनते है तो क्षेत्र की जनता के लिये स्वच्क्ष पेय जल वितरण व्यवस्था , शिक्षित युवको के लिये रोजगार , किसानो को उनकी पैदवार के लिये उचित मूल्य | किसानो की जमीन के लिये उचित व्यवस्था | सभी वेर्गो को मूल भूत सुविधा | गाव-गाव में सडक व्यवस्था | युवाओ के लिये तकीनीकी शिक्षा की व्यवस्था को पूरा करने के लिये भरपूर प्रयास करेगे इसके लिये हमारी लड़ाई जारी रहेगी | इसके लिये आपको आम आदमी पार्टी के साथ आना होगा और भरपूर सहयोग करना होगा तभी हम भ्रस्टाचार मुक्त समाज का निर्माण कर पायेगे |

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button