शिव मंदिर में पूजा करने के कारण ‘आप’ की शाजिया इल्मी मजहबे इस्लाम से ख़ारिज-धनंजय सिंह

1911682_844302295596069_683589181_nभाई लोग,खबर चल रही है दारुल -उलूम देवबंद के हवाले से की गाजियाबाद के शिव मंदिर में पूजा करने के कारण ‘आप’ की शाजिया इल्मी मजहबे इस्लाम से ख़ारिज.लोग इसे फैला भी रहे हैं,जाहिर है की नैनीताल -शिमला -अमेरिका से तालीम याफ्ता शाजिया ने भी वही रास्ता तो चुना है जिसपर चलने की आदत पड़ चुकी है सबको…. सियासी इफ़्तार कराने वाले जानते हैं की किसी के रोजे का शबाब उनको मिलने वाला नहीं है लेकिन रमजान में ये ड्रामा हमारी परम्परा बन चुका है और कभी भी मजहब के नाम पर हो रहे उस ड्रामे पर आवाज नहीं उठाते मौलाना लोग….. भले जेब में अपना खजूर रख कर चले जाते हैं वहां चेहरा दिखाने.

धनंजय सिंह (फेसबुक से)