देश के मुद्दों पर मुझसे बहस करें मोदी-केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपनी रैली में नरेंद्र मोदी, भाजपा और कांग्रेस को कोसने के बाद आखिरकार बनारस से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। कांग्रेस और या भाजपा, नरेंद्र मोदी हों या राहुल गांधी ये सब मुकेश अंबानी के हाथों में खेलने वाले लोग हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि वे बनारस आकर देश के सामने खड़े तमाम मुद्दों पर बहस करें। और अगर वे बहस करने के लिए नहीं आए तो देश समझ जाएगा कि दाल में कुछ काला है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं बनारस से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने को तैयार हूं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस्तीफा देने के बाद मैंने सोचा कि गुजरात में अगर इतना विकास हुआ, तो मैं भी एक बार जाकर देख लूं। अगर मोदी वाकई विकास पुरुष होते, तो मैं उनके साथ खड़ा हो जाता, क्योंकि मेरे लिए पार्टी जरूरी नहीं, देश जरूरी है।”
उन्होंने कहा, “लेकिन मैंने जो देखा, उसके बाद विरोध करना जरूरी हो गया। वो भी वही काम कर रहे हैं, जो प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी कर रही हैं। मोदी ने किसानों की हजारों एकड़ जमीन उद्योगपतियों को दे दी। किसानों की जमीन छीनकर उन्हें सौंप दी।”
केजरीवाल ने कहा कि मोदी को वोट देने की गलती नहीं करनी चाहिए, क्योंकि अगर ऐसा किया गया, तो वो किसानों की जमीन छीन लेंगे और उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, ‘अगर आपने मोदी को वोट दे दिया तो बनारस में छोटे उद्योग नहीं बचेंगे। अगर आपने मोदी को वोट दे दिया तो महंगाई बेतहाशा रूप से बढ़ जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि मोदी और कांग्रेस की नीति एक ही है, दोनों ही रिटेल में एफडीआई के पक्षधर हैं। उन्होंने कहा कि रिटेल में एफडीआई से छोटे उद्योग खत्म हो जाएंगे।