भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बिजनौर लोकसभा सीट से अभिनेत्री जया प्रदा के खिलाफ कुंवर भारतेंदु सिंहको खड़ा करने का फैसला किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बीते दिनों भड़की हिंसा के मामले में नामजद भाजपा विधायक कुंवर भारतेंदु सिंह ने अक्तूबर महीने में जिला अदालत में जाकर आत्मसमर्पण किया था।
बिजनौर से भाजपा विधायक कुंवर भारतेंदु मंदौड़ (मुजफ्फरनगर) में हुई महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में नामजद किए गए थे। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया था।
हालांकि, भारतेंदु इस वक्त जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा, भाजपा के हुकुम सिंह भी दंगों में भूमिका को लेकर प्रमुख आरोपी बनाए गए थे। वो भी भाजपा के टिकट पर कैराना से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं।