दिल्ली जन लोकपाल बिल को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग के बीच ठन गई है। बिल को लेकर जंग के सॉलिसिटर जनरल से राय लेने से नाराज केजरीवाल ने उन्हें तल्ख लहजे में तीन पेज की चिट्ठी लिख डाली।
इसमें मुख्यमंत्री ने उपराज्यपाल को दो टूक नसीहत दी है कि उनका दायित्व देश के संविधान के प्रति निष्ठावान रहने का है, गृह मंत्रालय या किसी पार्टी (कांग्रेस) के प्रति नहीं।
चिट्ठी में केजरीवाल ने जंग से यह भी सवाल किया है कि विधानसभा में विधेयक को पास कराना किस लिहाज से असंवैधानिक है।
जनलोकपाल पर सालिसिटर जनरल से मशविरा करने के फैसले पर केजरीवाल ने चिट्ठी में हैरानी जाहिर की है साथ ही उनकी राय पर भी सवाल खड़े किए हैं।
उन्होंने लिखा, ‘जब लोकपाल बिल की कॉपी ही गुरुवार शाम को भेजी गई तो फिर आपने किस बिल पर राय मांगी और सॉलिसिटर जनरल ने किस पर राय दी?