दिल्ली में 49 दिन सरकार चलाने वाली आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता से बाहर होते ही सारा ध्यान लोकसभा चुनावों पर लगा दिया है। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के सिर्फ दो दिन बाद आम चुनावों के लिए संभावित उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई।
इस फेहरिस्त में पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के नाम हैं, लेकिन इनमें अरविंद केजरीवाल शामिल नहीं हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वो भाजपा के पीएम पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।
लेकिन आम आदमी पार्टी की इस लिस्ट ने कई दिग्गज नेताओं की नींद उड़ा दी होगी, क्योंकि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने सबसे पहला निशाना बड़े नामों पर लगाया है। आइए देखें कि लोकसभा चुनावों की जंग को दिलचस्प बनाने वाले इस नए राजनीतिक दल ने अपने उम्मीदवारों के जरिए कौन-कौन से बड़े नेताओं को लपेटने की कोशिश की है।