main newsराजनीतिलोकसभा चुनाव२०१४

लोकसभा चुनावों में BJP 202 सीटें, कांग्रेस को सिर्फ 89!

narendra-modi09लोकसभा चुनावों से पहले आ रहे सर्वे कांग्रेस का सिरदर्द बढ़ा रहे हैं और भाजपा को उत्साहित बना रहे हैं। टीवी चैनलों की बहस में बैठने वाले सत्तारूढ़ दल के नेताओं को इनमें खामियां निकालने की जुगत करनी पड़ रही है और भगवा दल इनकी सच्चाई की कसमें खा रहा है।

कई सर्वे आ चुके हैं, जिनमें इशारा किया गया है कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए को पिटाई के लिए तैयार रहना चाहिए। लेकिन दिक्कत यह है कि राहुल गांधी की तमाम कोशिशों के बावजूद इन सर्वे की सूरत नहीं बदल रही।

गुरुवार को आया सीवोटर का नेशनल प्रोजेक्शन पोल भी इसी ओर इशारा कर रहा है कि आगामी चुनावों में भाजपा अब तक की सबसे ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेगी और कांग्रेस सीटों के मामले में अब तक का सबसे कमजोर प्रदर्शन करेगी।

सर्वे में अंदाजा लगाया गया है कि लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए के पास बढ़िया मौका होगा, हालांकि उसकी सीटों की संख्या बहुमत के जादुई आंकड़े से कुछ कम रह जाएगी।

पोल में कहा गया है कि अगर आज चुनाव होते हैं, तो भाजपा अपने दम पर 202 सीटें जीतने में कामयाब रहेगी और उसके सहयोगियों को 25 सीटें मिलेंगी। इस हिसाब से एनडीए को 543 सदस्यों वाली लोकसभा में एनडीए 227 सीट तक पहुंचेगा।

दूसरी तरफ देखें, तो कांग्रेस का जहाज डूबता दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक उसके खाते में केवल 89 सीटें आएंगी और साथियों की 12 सीटों के साथ यूपीए जैसे-तैसे 100 का आंकड़ा पार कर पाएगा।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button