मुजफ्फरनगर में डांस पार्टी में नर्तकी पर नोट उड़ाने के मामले में फजीहत होने पर सपाइयों ने कार्यक्रम की कवरेज करने वाले फोटोग्राफर को बंधक बनाकर पीटा। मीडिया को फुटेज लीक करने का आरोप लगाते हुए फोटोग्राफर को मारने की धमकी दी गई।
मंगलवार रात हाईवे के एक रिसोर्ट्स में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गौरव जैन की शादी में बार डांसर बुलाई गई थी। डांस पार्टी में राज्यमंत्री चितरंजन स्वरूप की मौजूदगी में ही सपा नेताओं ने नर्तकी के साथ जमकर ठुमके लगाए।
बुधवार को पार्टी की क्लिपिंग चली तो सपा नेताओं के होश उड़ गए। पार्टी हाईकमान द्वारा जवाब तलब करने और प्रकरण में हुई फजीहत के बाद सपा नेता बौखला गए।
एक दर्जन से अधिक सपाई लोहिया बाजार में उस फोटो स्टूडियो पर पहुंचे, जिसने शादी की कवरेज की थी। आरोप है कि वहां मौजूद फोटोग्राफर से न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि कार्यक्रम की फुटेज मीडिया को लीक करने का आरोप लगाते हुए उसे बंधक बना लिया गया।
उसे कहीं काम नहीं करने देने की चेतावनी देते हुए धमकियां भी दी गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फोटोग्राफर को सपाइयों के चंगुल से निकाला। मामले में गुरुवार देर शाम तक किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।
उधर, जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने गुरुवार को बैठक कर प्रकरण पर गुस्सा जाहिर किया। कार्यक्रम की फुटेज लीक किए जाने के आरोप पर संबंधित फोटोग्राफर से बात कर उसी आधार पर आगे कार्रवाई किए जाने का निर्णय लिया गया।
हाईवे के एक रिसोर्ट्स में सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष गौरव जैन की शादी के मौके पर खास मेहमानों के लिए डांस महफिल सजाई गई थी। रात जैसे-जैसे गहराती गई, सपाइयों के जश्न में रंगीनियां छाने लगीं।
पार्टी प्रकोष्ठ के तमाम पदाधिकारी पहले से ही डांसर के ठुमकों पर मदहोश थे। इस बीच रेस्टोरेंट के उस खास हॉल में मंत्री चितरंजन स्वरूप भी पहुंच गए। रंग-बिरंगी लाइटें, म्यूजिक की धूम और फिल्म शराबी का गाना ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सइयां दिवाने…’ पर डांस शुरू हो गया।
महिला नर्तकी के लटकों-झटकों पर सपाई खुद को नहीं रोक पाए। कई नेता तो डांसर के साथ ही झूमने लगे। डांसर पर नोट बरसने लगे।