main newsएनसीआरदिल्ली

आज धरना देंगे केजरीवाल, 4 मेट्रो स्टेशन रहेंगे बंद

दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती से हुई पुलिस की तकरार को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोपी पुलिसवालों के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं। उन्होंने इसके लिए गृह मंत्रालय को सोमवार सुबह 10 बजे तक का वक्त दिया है।

इसके बाद वे अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ नॉर्थ ब्लॉक के सामने धरना देने पहुंचेंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय के सामने धरना रोकने के लिए नई दिल्ली जिले में धारा 144 लगाकर पांच से ज्यादा लोगों के एक जगह जुटने पर रोक लगा दी है।

खिड़की एक्सटेंशन में एक मकान में रह रहे कुछ विदेशियों के यहां बुधवार रात छापा मारने पहुंचे सोमनाथ भारती के साथ दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की तू-तू, मैं-मैं हो गई थी।

केजरीवाल ने शुक्रवार को इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से मुलाकात के बाद कहा था कि लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों का अगर निलंबन नहीं किया गया तो सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक के सामने धरना देंगे। धरने में विधायकों के साथ-साथ पुलिस से पीड़ित आमजन भी शामिल होंगे।

दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी राजन भगत ने धारा 144 लगाने के पीछे 26 जनवरी की तैयारियों का हवाला दिया है। निषेधाज्ञा लागू होने के मद्देनजर अब आमजन के धरने में शामिल होने की उम्मीद कम ही है।

वहीं दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री मनीष सिसोदिया का कहना है कि उनकी सरकार अपनी बात पर अडिग है।

गृह मंत्रालय या पुलिस आयुक्त की तरफ से मालवीय नगर, सागरपुर और पहाड़गंज थानाध्यक्ष के अलावा दो अन्य एसीपी का निलंबन नहीं किया गया तो 11 बजे मुख्यमंत्री समेत सभी साथी नार्थ ब्लॉक पर धरना देने जाएंगे।

मेट्रो सूत्रों का कहना है कि सोमवार सुबह नौ बजे से एक बजे तक केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स और पटेल चौक मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे। साथ ही, कोई ट्रेन भी नहीं रुकेगी। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन से इन स्टेशनों को बंद रखने का आग्रह किया था।

NCR Khabar News Desk

एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews@ncrkhabar.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button