भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जवाब देने के लिए सपा ने होर्डिंग वार छेड़ दिया है।
इसमें सपा ने कई क्षेत्रों में गुजरात व यूपी की तुलना की है। सपा ने इसे ‘विकास की मरीचिका बनाम वास्तविकता’ का नाम दिया है।
जवाब में भाजपा भी होर्डिंग वार की तैयारी कर रही है। पिछले दिनों मोदी ने अपनी कई सभाओं में सपा सरकार की विभिन्न मुद्दों पर आलोचना की थी।
अब सपा ने मोदी के गुजरात मॉडल का पोस्टमार्टम होर्डिंग वार के जरिये शुरू कर दिया है। शहर में कई जगह लगी होर्डिंग में गुजरात व यूपी की विभिन्न क्षेत्रों में तुलना की गई है।
सपा ने इन होर्डिंग में गुजरात के 12 साल के विकास की तुलना अपने 22 महीने के कार्यकाल से की है।