नॉएडा में आज 2 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है I प्रशासन से मिली रिपोर्ट के अनुसार आज 119 लोगो की रिपोर्ट आयी है जिसमे 117 मरीज नेगेटिव पाए गये है
आज संक्रमित पाए गये लोगो में नॉएडा सेक्टर 8 से 19 वर्षीय लड़की एवं सूरजपुर cisf कैम्प से 35 वर्षीय पुरुष की पुष्टि हुई है
वहीं आज कुल 16 मरीज सफलता पूर्वक डिस्चार्ज किये गये जिसमे जिम्ससे १४ और शारदा हॉस्पिटल से २ हैं I
कल राज्य के पोर्टल पर जिले में 250 मरीजो की संह्या लिखे पर जाने जिला प्रशासन ने बताया की आज तक सिर्फ 238 ही लिस्टेड हैं I 12 मरीजो की पोर्टल में २ बार एंट्री हो गयी थी जिसके कारण ऐसा हुआ