यूं तो संसद के दोनों सदनों में बीते कुछ दिनों से बवाल जारी है, लेकिन गुरुवार सवेरे जो हुआ उसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की होगी। लोकसभा में आज अखाड़ा बन गया।
लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की इजाजत के बाद जब गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तेलंगाना बिल पेश करने की कोशिश की, तो सदन में हंगामा हो गया।
इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है कि उन्हें हुआ क्या है। लेकिन राव के बेहोश होने की खबर मिल रही है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
लेकिन हद तो तब हो गई जब एल राजगोपाल नामक सांसद ने पेपर स्प्र छिड़क दिया, जिससे कई सांसदों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
उस वक्त वेल में आंध्र के सांसदों के बीच लड़ाई जारी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि राजगोपाल ने दूसरे सांसदों की आंखों को निशाना बनाकर स्प्रे किया, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई।
कुछ सांसदों ने आंखों में जलन, दम घुटने और उल्टी की शिकायत की। इसके तुरंत बाद संसद के डॉक्टर को बुलाया गया और साथ ही एंबुलेंस भी आईं, जिनमें बैठकर सांसद अस्पताल चले गए।