main newsदिल्ली

दिल्ली के लुटियन जोन को बनाया जाएगा Wi Fi सिटी

एनडीएमसी ने अपने शताब्दी वर्ष में पूरे इलाके को विदेशों के हाईटेक शहरों की तरह वाई फाई सिटी बनाने का निर्णय लिया है।

इसके लिए एनडीएमसी ने अपने बजट में प्रावधान किया है। इस तरह एनडीएमसी इलाके में इंटरनेट का उपयोग करना आसान हो जाएगा। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आरंभ करने का फैसला किया है।

एनडीएमसी की बैठक में बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुहर लगने के बाद अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने मीडिया को अगले वर्ष के बजट से रूबरू कराया। उन्होंने बताया कि एनडीएमसी क्षेत्र को पूर्ण रूप से वाई फाई क्षेत्र बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया गया है। ट्रायल के तौर पर कुछ इलाकों में वाई फाई नेटवर्क की सुविधा दी जाएगी। इसके बाद पूरे एनडीएमसी क्षेत्र को वाई फाई जोन में तब्दील कर दिया जाएगा।

इसके लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा, फिर पासवर्ड दिया जाएगा। उसके बाद ही लोग वाई फाई नेटवर्क सुविधा का उपयोग कर सकेंगे।

क्या है वाई फाई
वाई फाई के माध्यम से आपकी डिवाइस इंटरनेट से जुड़ जाती है। इसमें रेडियो वेब का इस्तेमाल होता है। पर्सनल डिवाइस में मोबाइल फोन, पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप, आई पैड, टैबलेट शामिल हैं।

24 घंटे मिलेगा पानी
एनडीएमसी ने अगले वर्ष के बजट में जनता पर कोई भी भार नहीं डाला, बल्कि उनकी जेब में कुछ राशि डालने का प्रावधान किया है। एनडीएमसी के अध्यक्ष जलज श्रीवास्तव ने 2014-15 का बजट पेश करते हुए बताया कि अगले साल करीब 26 सौ करोड़ की आय व व्यय होने का अनुमान है।

उन्होंने बताया कि अगले वर्ष से बिजली उपभोक्ताओं को उस जमानत राशि पर ब्याज दिया जाएगा जो उन्होंने कनेक्शन लेने के दौरान जमा कराई थी। उन्हें छह प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा और यह ब्याज राशि प्रतिवर्ष अप्रैल माह के बिल में कम कर दी जाएगी।

दूसरी ओर इलाके के लोगों को सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे पेयजल आपूर्ति उपलब्ध कराने की दिशा में पहल की गई है। इसके लिए योजना को हरी झंडी दे दी गई है और 153 करोड़ रुपये का प्रावधान भी कर दिया है।

उन्होंने बजट में लोगों की सुरक्षा के लिए भी बजट की व्यवस्था की। उन्होंने बताया कि अगले वर्ष सार्वजनिक स्थानों पर नजर रखने और सामान्य निगरानी के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा व सहायता देने के लिए एक सीसीटीवी आधारित प्रणाली शुरू करने की योजना बनाई है।

एनडीएमसी के बजट के अहम बिंदु
विभिन्न मार्गों के पैदल पथों व बंगाली मार्केट में गोल चौराहों का सुधार करना।
कनॉट प्लेस में यंत्रीकृत हाउस कीपिंग व स्ट्रीट फर्नीचर की स्थापना।
कनॉट प्लेस स्थित सिंधिया हाउस, मिडिल सर्कल व रेडियल रोड का पुनर्रुत्थान करने की योजना।
कनॉट प्लेस में केंद्रीयकृत वातानुकूलन सुविधा उपलब्ध कराने की योजना।
आरटीआई ऑनलाइन लेने और जवाब देने की शुरुआत की योजना।
खान मार्केट, गोल मार्केट और आईएनए/दिल्ली हाट जैसे प्रमुख शॉपिंग स्थलों में भूमिगत कार पार्किंग बनाने की योजना।
खान मार्केट, गोल मार्केट, सरोजिनी नगर मार्केट व आईएनए/दिल्ली हाट को पुन: विकसित करने की योजना।
अत्याधुनिक सुसज्जित प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान नेताजी नगर में खोला जाएगा।
तालकटोरा गार्डन में टोपिएरी गार्डन, सर्कुलर रोड नर्सरी में ग्रीन हाउस, लक्ष्मीबाई नगर में सुगंध पार्क, लोधी गार्डन नर्सरी में केक्ट्स हाउस और दस अन्य पार्कों में एक्यूप्रेशर पथों का निर्माण करना।
जन्म-मृत्यु रिकॉर्ड की माइक्रो-फिल्मिंग/डिजिटाइजेशन किया जाएगा।
चार स्थानों पर उच्च तकनीक संपन्न दंत चिकित्सालय स्थापित करने की योजना।
धोबी घाटों के लिए पानी की नई दरें तय, अब घरेलू दर का ढाई गुना ही बिल लिया जाएगा।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button