main newsएनसीआरदिल्लीभारत

67वां गणतंत्र दिवस : राजपथ पर भारत ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत

देश आज अपना 67वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने लाल किले की प्राचीर पर तिरंगा फहराकर देश के 67वें गणतंत्र की जश्न मनाया। इस दौरान उनके साथ फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद भी मौजूद थे। उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रपति ने अदम्य साहस का परिचय देने वाले वीर जवानों और वीर शहीदों को सम्मानित किया। इस दौरान सेना के तीनों अंगों ने अपने शक्ति का भी प्रदर्शन किया। हवा में जहां वायुसेना के जहाजों ने करतब दिखाए वहीं जमीन पर थल सेना के जवानों ने अपने पैरों की थाप दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर भी राजपथ पर पहुंचे और अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजली अर्पित कर उनको याद किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देश की जनता को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

राजपथ पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। उनकी मौजूदगी में सेना के तीनों अंगो ने अपने शक्ति का प्रदर्शन किया।

इस दौरान इस यादगार लम्हों को अपनी यादों में संजोने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक भी वहां मौजूद थे। सेना के प्रदर्शन के बाद राज्यों की झांकियां निकली में जिसमें गोवा, आसाम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक आदि राज्यों ने हिस्सा लिया।

इसके अलावा भारत के सरकार के विभिन्न मंत्रालयों ने भी अपनी झांकियां लगाई। इसमें सहकारिता मंत्रालय, डीआरडीओ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के करीब स्वच्छता भारत अभियान की झांकियों को भी सम्मिलित किया गया था।

मंत्रालयों के बाद बारी थी स्कूली बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों की जिसमें देशभर के कई शहरों और स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान छोटे बच्चों ने राजपथ पर विभिन्न मुद्दों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।

बच्चों के कार्यक्रमों के बाद बारी थी उन करतबों की जो हर साल राजपथ पर आकर्षण का केंद्र रहती है। इन करतबों को दिखाने के लिए डेयरडेविल्स स्टंड राइडर्स के जांबाज जवान अपने बुलेट पर सवार होकर आए। ये करतब सिग्नल्स के जवान दिखाते हैं और उनके इन हैरअंगेज कारनामों की वजह से उऩ्हें चार बार लिम्बा बुक अवार्ड में शामिल किया गया।

राजपथ पर जारी कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में डेयरडेविल्स के जवानों ने बुलेट पर ही मानव पिरामिड बनाया। बुलेट पर सवाल करीब 30 जवानों ने राष्ट्रपति के सामने से मार्च पास्ट किया।

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button