छात्रों के निलंबन पर सवाल उठाते ही दिलीप मंडल ने विनोद कापड़ी को कहा,सुधर जाओ, जातीय गिरोह के सदस्य नहीं, आदमी बनो

ऐसा लगता है दोस्तों में अब दुश्मनी होने का समय आ गया है I विवादी जातिवादी दलित चिन्तक दिलीप सी मंडल के पत्रकार और और अब फिल्म मेकर विनोद कापड़ी को लेकर कहे शब्दों से तो ऐसा ही लगता है

आपको बता दें की माखन लाल चतुर्वेदी संस्थान भोपाल में २० छात्रों के निलंबन पर विनोद कापड़ी ने अपनी प्रतिक्रिये दी थे विनोद ने कहा

मुझे दो बार माखनलाल जाने का मौक़ा मिला।इस कॉलेज में देश के छोटे शहरों से बच्चे पढ़ने आते हैं।बड़े काबिल और जागरूक बच्चे हैं।हाल ही में 20 से ज़्यादा बच्चों को appoint किया था।पर अब घोर जातिवादी टीचर की वजह से बच्चों का भविष्य ख़तरे में है।

इस पर दिलीप सी मंडल ने उनको सुधरने की सलाह और जातिवादी गिरोह का सदस्य ना बनने को कहा की विनोद तुम भी? क्या तुम भी अपनी जाति से नीचे नहीं उतर पाए? एक बार मुझसे मेरा पक्ष भी तो पूछ लेते. ये तो पत्रकारिता का पहला पाठ होता है कि सभी पक्षों को सुनो. सुधर जाओ. जातीय गिरोह के सदस्य नहीं, आदमी बनो. नागरिक बनो. शुभकानाएं.