दिल्ली हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव के दौरान हुए झगड़े, मारपीट, जान से मारने की धमकियां देने व महिला से अभद्र व्यवहार के मामले में भाजपा के विधायक डॉ. हर्षवर्धन और कांग्रेस के पूर्व विधायक नसीब सिंह सहित 10 लोगों पर एक लाख रुपये जुर्माना किया है।
अदालत ने उन्हें यह राशि जुवेनाइल जस्टिस कमेटी और दिल्ली हाईकोर्ट लीगल सेल में जमा करवाने का निर्देश दिया है।
न्यायमूर्ति इंद्रमीत कौर व वीपी वैश ने अपने फैसले में कहा आरोपियों व शिकायतकर्ता ने आपस में समझौता कर लिया है। दोनों पक्ष एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं और वे अब कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।
अदालत ने कहा कि दोनों पक्षों के आपसी संबंध मधुर रहें, इस कारण वे दोनों प्राथमिकी रद्द करते हैं। मामला 5 सिंतबर 2013 को एक चैनल द्वारा इंद्रप्रस्थ एक्स. में आयोजित चुनावी बहस के दौरान हुए झगड़े का है।