आईपीएस अजय पाल शर्मा पर एफआईआर मामले में वादिनी दीप्ति शर्मा के बयान विशेष जांच दल ने दर्ज किए हैं I मामले में कोर्ट की इजाजत के बाद एसआईटी ने दीप्ति के बयान लिए I दीप्ति इस समय धोखाधड़ी के केस में गाजियाबाद की डासना जेल में बंद है I दीप्ति की शिकायत पर अजय पाल पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज है I. शासन के निर्देश पर एसआईटी इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
दीप्ती शर्मा की तरफ से दर्ज एफआईआर में आईपीएस अजयपाल शर्मा के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं I आईपीएस अजयपाल शर्मा समेत 5 लोगों के खिलाफ धारा 409, 201, 120 B के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है I राजेंद्र नगर साहिबाबाद गाजियाबाद निवासी दीप्ति शर्मा के मुताबिक, वर्ष 2016 में उनकी शादी डॉ. अजय पाल शर्मा से हुई थी I डॉ. अजय पाल के अफेयर के कारण उनके संबंध खराब होने लगे. जिसकी शिकायत दीप्ति ने पुलिस, महिला आयोग आदि को भी की थी