सैफई महोत्सव में फिजूलखर्ची का नमूना देखने को मिला। बुधवार को यहां स्टार नाइट पर सूबे की समाजवादी सरकार ने करोड़ों रुपये फूंक दिए। महोत्सव के समापन पर बालीवुड कलाकारों का जमघट लगा।
सलमान खान, माधुरी दीक्षित समेत कई अन्य छोटे-बड़े सितारे चार्टर प्लेनों से यहां पहुंचे। जाहिर है कि ये कलाकार सैफई आए तो उन्हें उनकी कीमत भी दी गई।
इसके अलावा स्टेज की बेहतरीन साज सज्जा से लेकर विशाल पंडाल को संवारने में खर्च किया गया। समापन पर करीब 30 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है।
मुलायम सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सैफई के भव्य पंडाल में सिने स्टार सलमान खान समेत अन्य मुंबई के कलाकारों को देखने के लिए बड़े स्तर इंतजाम किए गए थे।
आलादर्जे के थे इंतजाम
स्टेज को बढ़ाकर डी के घेरे तक लाया गया। बेहतरीन साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई। रंगीन फोकस लाइटों के साथ पूरे स्टेज को मुंबईया लुक देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई।
सिर्फ स्टेज ही नहीं, बल्कि पंडाल और सैफई के मार्गों पर भी दर्शकों के लिए स्टेज परफार्मेंस को करीब से देखने की व्यवस्थाएं की गईं। जगह-जगह बड़ी साइड स्क्रीन लगाई गई।
मुंबई से इन कलाकारों को लाने के लिए प्लेन उपलब्ध कराए गए। सर्द मौसम में वीवीआईपी को गर्माहट देने के साथ साथ समूचे पंडाल में गैस सिलेंडर उपयोग किए गए। यहीं नहीं, सभी वीवीआईपी के ठहरने के भी इंतजाम थे।
बुधवार शाम तक हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन उतरते ही सपा सांसद धर्मेंद्र यादव सिने तारिका माधुरी दीक्षित, अभिनेता सलमान खान, मल्लिका शेरावत, इलिना डिक्रूज, जरीन खान, संगीतकार साजिद, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, रोशनी, साना खान आदि का बुके से स्वागत करते रहे।
सितारों की एक झलक पाने को सैकड़ों लोग हवाई पट्टी से गेस्ट हाउस तक टकटकी लगाए रहे। सख्त सिक्योरिटी के चलते आम जनता तो दूर, मीडिया को भी वहां फटकने नहीं दिया गया।
सलमान खान ने पहुंचते ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिजनों से मुलाकात की। शाम तक सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव, कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव आदि भी महोत्सव स्थल पर पहुंच गए।
सैफई हवाई पट्टी पर उतरे 16 प्लेन
सैफई हवाई पट्टी का नजारा बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट जैसा था। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद एक के बाद एक सोलह हवाई जहाज हवाई पट्टी पर लैंड किए। चार्टर प्लेन से जहां बॉलीवुड स्टार उतरे तो स्टेट प्लेन से सरकार के लोग।
बॉलीवुड स्टार्स को देखने उमड़े 25 हजार
बॉलीवुड नाइट में सैफई महोत्सव पंडाल दर्शकों की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया। स्थिति यह रही कि पंडाल में जैसे-जैसे दर्शकों की भीड़ बढ़ती गई महोत्सव समिति की ओर से कुर्सियां डलवाई जाती रही।
लेकिन एक वक्त वह आ गया कि पंडाल में पैर रखने तक की जगह लोगों को नहीं मिली। करीब 25 हजार के आसपास दर्शक पंडाल में उपस्थित रहे। कुर्सियां कम पड़ने पर हजारों लोग खड़े रहे।
कोई मंत्री नहीं पहुंचा समापन पर
महोत्सव समापन के बहाने प्रदेश सरकार के मंत्रियों और सपा के दूसरे प्रदेशों के कद्दावर नेताओं के सैफई में जुटने की उम्मीद थी।
शाम को शुभारंभ पर सैफई परिवार के अलावा न कोई मंत्री नजर आया और न ही दूसरे प्रदेशों के पार्टी पदाधिकारी। राजनीति के जानकार मंत्रियों और विधायकों के कार्यक्रम में न पहुंचने पर तरह तरह के कयास लगाते दिखे। प्रोग्राम के दौरान बिजली चले जाने पर उत्पाती दर्शकों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।